रोहित वर्मा खरोरा :- खरोरा नगर के अमन पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया प्रातः 8:00 बजे संस्था के संस्थापक हाजी गुलाब खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर बच्चों ने रंगम कार्यक्रम प्रस्तुत किया स्कूल के बच्चे ने मार्च पास्ट किया कुछ बच्चे महात्मा गांधी भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी के वेशभूषा भारतीय सैनिक के वेशभूषा में उपस्थित हुए वह बच्चों ने नित्य प्रस्तुत किया इस अवसर पर अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया अभिभावकों की बहुत उपस्थिति रही इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे बच्चों के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा किए इस अवसर पर संस्था के सदस्य डॉक्टर अमीन खान मुनव्वर खान श्रीमती ए खान स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विद्या सिन्हा व अन्य शिक्षक श्रीमती अंजलि देवांगन लेना राजपूत माया आकांक्षा देवांगन रश्मि वर्मा प्रगति देवांगन शालिनी जयसवाल नम्रता सेन यामिनी सेन टिकेश्वरी साहू मोना निर्मलकर मोनिका साहू प्रमोदिनी पुष्पा शालिनी पायल डोमार अग्रवाल उमेश एवं दास लव कुमार व अन्य निर्माण नागरिक शामिल हुए।
Tags
खरोरा से खबर