मनीराम सिन्हा नरहरपुर- 9 दिसंबर 2022 शहीद वीर नारायण सिंह युवा कबड्डी समिति ग्राम -बनसागर के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 10 और 11 दिसम्बर को किया जा रहा है, खेल का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य हेमलाल मरकाम एवं जनपद सदस्या कांति पटेल, सरपंच पुष्पा वट्टी जी के गरिमामयी उपस्थिति में होना है प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य के कोने -कोने से पुरुष एवं महिला वर्ग की टीमें आ रही है , 11 तारीख समापन समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छग शासन एवं विधायक शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेम नारायण गजबल्ला, जनपद पंचायत अध्यक्ष नरहरपुर संजुलता नेताम, सरपंच पुष्पा वट्टी के कर कमलों से ग्राम पंचायत बनसागर में पानी टंकी, शम शान घाट टीना शेड, शिव तलाब के पास सामुदायिक शौचालय निर्माण का भूमि पूजन अतिथियों के कर कमलों से किया जाना है तत पश्चात कबड्डी ग्राउंड पहुंचकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं पुरस्कृत किया जाएगा, आयोजित कार्यक्रम में कबड्डी समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जनों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
Tags
खेल