खनिज निरीक्षक दीपक तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ही चारामा के भिरौद स्थित महानदी के रेत खदान में बिना अनुमति के खनन कार्य में लगी हुई चेन माउंटेन मशीन को जप्त कर सील कर दिया गया है और खदान के ही मैनेजर के सुपुर्द कर मामले को जिला कलेक्टर कार्यालय कांकेर भेज दिया गया है।
Tags
कार्यवाही