RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय डे-नाईट कब्बड्डी प्रतियोगिता रखा गया था जिसका समापन  किया गया।
इस प्रतियोगिता में लगभग-लगभग 35-40 टीमों ने हिस्सा लिया।  लेकिन सेमीफाइनल तक अच्छी 4 टीम आलपरस,कराठी, जाड़ेकुर्से और बाबु दबेना ही पहुंच सकी।  पहला सेमीफाइनल मुकाबला कराठी vs जाड़ेकुर्से  दूसरा सेमीफाइनल आलपरस vs बाबुदबेना के बीच खेला गया जिसमें कराठी और आलपरस की टीम ने जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में आलपरस की टीम ने कराठी की टीम को रोमांचक मुकाबले में मात्र 1 अंक से जीत दर्ज कर हमारे आयोजन के  पहले सत्र की चैंपियन बनीं। मुख्य अतिथि  -मुकेश कुमार नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी दुर्गुकोंदल  विशिष्ट अतिथि   सिताब सिंह नरेटी, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी लोहत्तर थान सिंह उयके वन रक्षक लोहत्तर, कार्यक्रम काअध्यक्षता सरपंच  बसंती भालेश्वर ने की, संचालन नीरज कोसमा के द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार  - आलपरस  21000 & ट्रॉफी 
द्वितीय पुरस्कार - कराठी  11000& ट्रॉफी 
तृतीय पुरस्कार - बाबुदबेना  5500 & ट्रॉफी 
चतुर्थ पुरस्कार - जाड़ेकुर्से 2500 & ट्रॉफी क्रमशः प्राप्त किए।
Tags
खेल