ग्राम विकास के लिए प्लानिंग टीम का किया गया गठन.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर:-  कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नाथियानवागांव में जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत को मजबूत करने के लिए सभी पंचायत कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया। ग्रामीणों ने पंचायत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बेहतर कार्य एवं गांव के लोगों के सहयोग से शत-प्रतिशत योजनाओं के क्रियान्वयन, टीकाकरण अभियान की सफलता और शत-प्रतिशत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
               इस अवसर पर गांधी फेलो की प्रतिनिधि ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग के सहयोग से शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के संबंध में बताया। उन्होंने सरकार के एलएसडीजी लक्ष्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक ग्राम पंचायत को एकजुट करके एक स्वास्थ्य ग्राम पंचायत में तब्दील करने एवं सरपंच के निर्देशन में ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए सहायता टीम ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post