RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- 25 अप्रैल यानी आज नक्सल बंद की आह्वान के चलते दुर्गूकोंदल के दुकानदारों ने सुबह से दुकानें बंद रखी थी, दुर्गूकोंदल पुलिस को दुकानें बंद होने की खबर मिली तो तत्काल थाना प्रभारी योगेश सोनी के नेतृत्व में पुलिस जवान मुख्य चौक पहुंचे। और बंद पड़े दुकानों को खुलवाई। पुलिस थाना प्रभारी की पहल से दुकानें खुल गई है।

थाना प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि दुकानदार, व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है, भयमुक्त होकर अपनी दुकान संचालित करें। पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है। वहीं आम मतदाताओं से अपील किया है, कि 26नवंबर को लोकसभा चुनाव की द्वितीय चरण की मतदान होगी। आम मतदाता बिना कोई भय के मतदान करने अवश्य जायें। शांति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस, सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं।