ईट भट्ठों संचालन बेखौफ होकर किया जा रहा है, बिना परमिशन के कई जगहों पर अवैध रूप से लाल ईट बनाया जा रहा है, गुरुर मुख्यालय, से कुछ ही दूरी पर ग्राम ठेकवा में गांव के बीच में, लाल ईट भट्ठों का अवैध संचालन किया जा रहा,हमने कई बार आला अधिकारियो को समाचार के जरिये ध्यान आकर्षित किया पर अधिकारी मानो आखे बंद किये हुए है। इससे यह पता चलता है कि कुछ तो दाल मे काला है अब देखते है, क्या लाल ईट बनाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही होता है या फिर वही घिसीपिती जवाब दिया जाता है, क्या कहते है कानून के जानकार, हाईकोर्ट ने,, लाल ईट पर प्रतिबंध घोषित किया है, अगर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से लाल ईट भट्ठों का संचालन करते हुए पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही एवम प्रतिबंधित ईट भट्ठों जब्ती की कार्यवाही किया जा सकता है,,
बहरहाल अब देखना यह है कि आखिर लाल ईट भट्ठों पर कब होगा कार्यवाही,, बने रहे हमारे साथ,,
Tags
अधिकारी मेहरबान