साय सरकार के 1वर्ष पूर्णता पर कृषक संगोष्ठी में पहुंचे तिल्दा क्षेत्र के किसान सीएम विष्णु के पाती सुन हुवे प्रसन्न, कृषिकार्य से सबंधित अधिकारियों ने गिनाया उपलब्धियां....... छत्तीसगढ़ सामाचार TV

पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की एक वर्ष पूर्व होने पर कृषि विकाश एवम किसान कल्याण विभाग तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग विकास खंड तिल्दा द्वारा कृषक संगोष्ठी का कार्यकर्म आयोजित किया गया था जिसमे कृषि विभाग नोडल और सहकारिता विभाग सहायक नोडल के तौर पर नियुक्त था इनके द्वारा यह आयोजन संयुक्त  रूप से इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं और उन योजनाओं में सफल हुवे तिल्दा आंचल की किसानों की उपलब्धियां इस संगोष्ठी में गिनाई गई वही मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय की किसानों की कही गई संदेश विष्णु की पाती का वाचन किया गया सहकारिया विभाग के उप पंजीयक   एन आर चंद्रवंशी ने बताया कि तिल्दा ब्लॉक ने सहकारी कार्य में सोसायटी के सम्पूर्ण कार्य में कंप्यूटरीकरण कर विशेष सफलता प्राप्त किया है वही अब आगामी दिनों मे पर्ची स्लिप भी कंप्यूटर से जारी होगी जिससे अलग अलग जगह में किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा जहां खाद बीज लेगा वहीं पर्ची स्लिप मिलेगी,  वरिष्ठ कृषि अधिकारी रस्तोगी ने कहा कि तिल्दा विकासखंड में 32 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से 6000 हजार रुपए मिल रहा है   वही पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी विभाग ने अपनी विभाग में किसानों की उपलब्धियां गिनाई वही तिल्दा ब्रांच के शोभा राम साहू ने सम्पूर्ण सोसायटी में माइक्रो एटीम की व्यवस्था की जानकारी दी भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए  कहा कि हमारी भाजपा  सरकार के डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के किसानों को दो साल के धान के बकाया बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए किसानों को दिए। 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से रिकार्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए बजट में 2000 करोड़ रुपए से अधिक राशि का प्रावधान किया गया है। वही जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा ने कहा कीu सिंचाई सुविधाओं के बढ़ने से किसानों की आय बढ़ेगी। साथ ही हम पुराने सिंचाई परियोजनाओं को दुरस्त करने का भी काम कर रहे है। मोहरेंगा से पाइप लाइन द्वारा बांध की जल क्षमता बढ़ाई जा रही है जिसका भरपूर फायदा होगा वही अटल ज्योती योजना को दुरुस्त किया जाएं वही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष देवांगन ने कहा कि सभी योजनाओं में सभी किसान भाइयों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो और किसानों की आय बढ़े इसमें हम सब को ध्यान रखना चाहिए एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री टंक राम वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में श्री केयूर भूषण शर्मा, श्री अनिल अग्रवाल महामंत्री भाजपा ग्रामीण, श्री राजू शर्मा सभापति जिला पंचायत रायपुर, विजय ठाकुर किसान नेता, सौरभ जैन,गिरीश साहू , राकेश साहू, भरत वर्मा मानपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष देवांगन, वरिष्ठ कृषि अधिकारी रस्तोगी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी शशांक बल्लेवार, जनपद सीईओ विवेक गोस्वामी, एडि सीईओ जय नारायन टंडन, साथ सभी विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारी कृषि समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंधक सही सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post