दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मण्डावी ने अंतागढ़ विकासखण्ड में चल रहे विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बुलावण्ड में शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) का निरीक्षण किया, जिसमें आवास टोली से सरपंच, सचिव, आवास मित्र, रोजगार सहायक एवं आवास योजना हितग्राहियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
साथ ही आर. सेटी से राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु को आवास टोली में शामिल कर बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने निर्देशित किया।के तथा योजना के प्रचार प्रसार हेतु 02 से 06 सितम्बर तक आवास चौपाल मनाने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा महिला स्व-सहायता समूह से चर्चा कर आजीविका गतिविधि करने दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत टेमरूपानी में निर्माणाधीन महतारी सदन एवं देवगुड़ी का निरीक्षण किया गया, जिसमें एस.डी.ओ. आर.ई.एस. तथा ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान लाईब्रेरी हेतु प्री. मैट्रिक कन्या मा.शा. के आवश्यक मरम्मत का एस्टीमेट प्रदाय करने, खण्ड शिक्षा अधिकारी को एसडीओ आर.ई.एस. के माध्यम से तैयार करने निर्देशित किया। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत हिमोड़ा से गारदा सड़क का अवलोकन किया।
निरीक्षण के उपरांत सीईओ श्री मण्डावी द्वारा जनपद पंचायत अंतागढ़ के सभाकक्ष में जनपद पंचायत दुर्गुकोन्दल, कोयलीबेड़ा एवं अंतागढ़ के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नोडल अधिकारियों की आवास निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक ली गयी, जिसमें अपूर्ण आवासो को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं सभी नोडल अधिकारियों को नियमित आवासों का निरीक्षण करने निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित नोडल अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने संबंधित को निर्देशित किये।
निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ अंतागढ़, बी.ई.ओ., सहायक अभियंता, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Tags
कांकेर की खबरे