जनपद सदस्य विकास राजु नायक ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए अपील किया..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- युवा जनपद सदस्य विकास राजु नायक ने आम जनता व सभी कर्मियों से स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्त संग्रहण के लिए आपकी भूमिका अग्रणी है। इसके लिए दुर्गूकोंदल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर 19 सितंबर दिन शुक्रवार को हो रहा है,  सभी इसमें रक्तदान करें। आप सभी ने पिछले कुछ वर्षों में उत्पन्न हुई कोविड-19 संक्रमण के विकट स्थिति में भी कई लोगों को आवश्यकतानुसार रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है। इस चुनौतीपूर्ण समय में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इसका श्रेय केवल केंद्रों स्वैच्छिक रक्तदाताओं, एवं स्वैच्छिक रक्तदाता संगठन को जाता है। वर्तमान में भी मांग के अनुसार रक्त की सतत उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयास से विकासखंड दुर्गूकोंदल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन किया गया है, जिसके लिए रक्तदाता अमित केमरो को संयोजक नंदू खरे और मनोज बोदेलकर को सहसंयोजक बनाया गया है, उन्होंने भी उन्होंने भी समस्त क्षेत्रवासियों को अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान अवश्य करें | ब्लड डोनेट करने के फायदे, जैसे बेहतर हृदय स्वास्थ्य और शरीर में नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण, इसके नुकसान से कहीं ज़्यादा हैं। नुकसान में मामूली चक्कर आना, हल्कापन, या सुई लगने वाली जगह पर नील पड़ना शामिल है, जो कि अस्थायी होते हैं, रक्तदान के बाद शरीर को कुछ आराम और सही खान-पान की ज़रूरत होती है। इसलिए आप स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करें।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post