एंकर - बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुआ ।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री टंक राम वर्मा जी खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिल अग्रवाल जी महामंत्री भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण।
श्री आशीष भूटानी व विजय ने विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु ₹12000 स्वयं दिए जिनके माननीय मंत्री जी ने स्वागत किया एवं विद्यालय के विकास मे सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया माननीय मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री टंक राम वर्मा जी ने विद्यालय के शेड विस्तार के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की एवं छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के साथ-साथ कला एवं संस्कृति खेलकूद आदि सभी क्षेत्रों में चहुमुखी विकास पर बल दिया |
पूर्व माध्यमिक शाला क्रमांक 1 एवं पूर्व माध्यमिक शाला क्रमांक 2 के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य सामूहिक नृत्य, प्रहसन की विभिन्न कला एवं संस्कृति पर मनमोहक प्रस्तुति दी।