दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- पीएम श्री शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल में दिनाँक 24/02/2025 दिन सोमवार को संस्था के प्राचार्य अजय नेताम् के मार्गदर्शन में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया l
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक जैन उपस्थित हुवे, विदाई कार्यक्रम का शुभारम सबसे पहले माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र की दीप जलाकर पूजन अर्चन और सरस्वती वंदना करके शुभारम किया गया, इसके पश्चात 12 वी के सीनियर सभी छात्र - छात्राओं का 11 वीं के विद्यार्थियों के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया और सह सम्मान बिठाया गया l फिर जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा डांस का कार्यक्रम रखा गया, इसके बाद 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए मनोरंजनात्मक गेम (खेल) भी रखे गए , सीनियर विद्यार्थियों ने अपना पुरा अनुभव भी बताये गये l अतिथि , प्राचार्य और समस्त शिक्षकों के द्वारा समस्त 12 वीं के बच्चों को पेन देकर सम्मानित किये गए lइसके पश्चात शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक जैन ने सभी 12वीं के विद्यार्थियों को कहा कि विश्वास है कि वे अपने भविष्य में भी सफलता प्राप्त करेंगे । और सभी मन लगाकर पढाई करे, और कहा कि 12वीं के बाद भी वे अपने लक्ष्य पर बने रहे और अपने भविष्य को संवारने की सीख दी। इसके पश्चात प्राचार्य अजय नेताम् के द्वारा 12 वीं के विद्यार्थियों को 12 बेस्ट विधार्थी का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया l इसके पश्चात पूर्व प्राचार्य एसडी दास के द्वारा 2023-024 के एलकेजी से 12 वीं तक के विद्यार्थियां जो अपने कक्षा में प्रथम , द्वितीय, तृतीय आयें है उन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही जो विद्यार्थियों ने मतदाता मित्र के रूप में काम किये थे उनको भी प्रमाण पत्र वितरित किया गया, साथ ही राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किया गया l इसके बाद संस्था के प्राचार्य के द्वारा सभी 12 वीं के विद्यार्थियों और समस्त विद्यार्थियों को कहा की संक्षिप्त संबोधन में प्रधानाचार्य ने विदाई के महत्व पर प्रकाश डाला और शुभकामनाएं देते हुवे कहा 12 के सभी विद्यार्थियां अपने लक्ष्य पर कायम रहे, अच्छे से पढाई करे और अपने भविष्य को संवारे l इसके बाद 12 वीं के विद्यार्थियों एक मिस्टर फेयर वेल अमित नरेटी, और मिस फेयर मे खूशबू कोमरा बने l और अंत में 12 वीं के समस्त विद्यार्थियों ने विद्यालय परिवार को उपहार भेंट किया गया, इस मौके पर समस्त शाला परिवार उपस्थित हुवे।
Tags
दुर्गूकोंदल की खबरें