पवन बघेल तिल्दा नेवरा- तिल्दा ब्लॉक स्थित ग्राम लखना , सोमनाथ धाम में माँ बेरिवाली स्टील एंड पॉवर लिमिटेड का जनसुनवाई आज 20 जून को ग्राम लखना के बजाय साकरा भाठा में किया गया , जिसका लखना वासियों द्वारा जोरदार व एकतरफा विरोध प्रदर्शन किया गया।
माँ बेरिवाली स्टील एंड पॉवर लिमिटेड ने बहुत चालाकी से जनसुनवाई ग्राम लखना के बजाय साकरा में करवाया था, लेकीन ग्राम लखना वासियो का एकता के सामने दाल नहीं गला।
उक्त कम्पनी के विरोध में राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम एवं रायपुर जिला के जिला अध्यक्ष , तिल्दा तहसील अध्यक्ष मोहन साहू , महामंत्री जुड़ावन साहू , गोविंद राम कुँवर दादर , उपाध्यक्ष पंडित संतोष जोशी , ग्राम अध्यक्ष दारा सिंह , मुस्लिम मंच के तहसील अध्यक्ष सब्बिर अहमद खान , ग्राम अध्यक्ष जनक लाल जोशी , जिला महामंत्री व पुर्व सरपंच प्रतिनिधि डॉ तखत राम साहू , जिला महामंत्री एवं सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा कांत साहू , मंदिर सीमिति लखना के अध्यक्ष पुर्व सरपंच भरत साहू सहित सैकड़ों महिला पुरष ने घोर विरोध दर्ज कराया , जन सुनवाई असफल हो गया।
👉प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष रायपुर दास जी साहू ने वादा किया है कंपनी लगाने नही देंगे , पुरा संगठन ग्राम लखना वासियों के साथ कम्पनी के विरोध में हमेशा कंधा से के कंधा मिलाकर खड़े रहेंगें।
Tags
तिल्दा नेवरा की खबर