दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को विकासखंड नरहरपुर के ग्राम पंचायत कन्हनपुरी एवं देवरीबालाजी में नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल ऑयलसीड (NMEO -CS) योजना अंतर्गत मूंगफली बीज एवं आदान सामग्री का वितरण श्रीमती बीना कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत कन्हनपुरी
श्री भानु देव नेताम जनपद सदस्य देवरीबालाजी,
श्री माधव सिंह नेताम सरपंच ग्राम पंचायत देवरीबालाजी के द्वारा किया गया l
कार्यक्रम में श्री प्रमोद सार्वा आनुविभागीय कृषि अधिकारी कांकेर द्वारा योजना का उद्देश्य, तिलहन फसलों की विशेषता, लाभ, तिलहन फसलों की रोग एवं कीटों की लक्षण, पहचान एवं नियंत्रण के साथ साथ बाजार व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई
अगली कड़ी में श्री दिनेश कुमार कुंजाम वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरहरपुर द्वारा मिट्टी परीक्षण, बीजोपचार विधि, तकनीकी विधि, समन्वित उर्वरक प्रबंधन, सूक्ष्म पोषक तत्व, जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण एवं बीज उत्पादन कार्यक्रम एवं पंजीयन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गयाl
मार्गदर्शन संबोधन में श्री भानुदेव नेताम जनपद सदस्य जनपद पंचायत नरहरपुर द्वारा फसल प्रदर्शन, पी एम फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान संम्मान निधि योजना एवं विभागीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया l
इस दौरान श्री दिनेश नेताम, श्री पुष्पराज सेठिया क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषक मित्र चित्रसेन सोनकर, गेंदलाल पटेल एवं ग्रामवासी कृषकगण उपस्थित हुए l
Tags
छत्तीसगढ़ समाचार TV