दुर्गूकोंदल की खबरें---- शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ विकासखंड दुर्गूकोंदल केशिक्षक संवर्ग साथियों द्वारा तहसील कार्यालय के सामने सामुदायिक भवन में चार सूत्रीय मांग को लेकर अपनी मांगों के संदर्भ में धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- दुर्गुकोंदल विकास खंड अंतर्गत आने वाले प्राथमिक/ माध्यमिक/ हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के शिक्षक युक्ति युक्त करण के विरोध में बरसते पानी में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विरोध दर्ज कराते  हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार केतन भोयर के माध्यम से ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में युक्ति युक्त प्रक्रिया को बंद करते 2008 के सेटअप के अनुसार शिक्षक की पद स्थापना करना,पुरानी सेवा की गणना करते हुए सोना साहू प्रकरण के अनुसार सामान्य आदेश जारी करना,पदोन्नत के लिए बीएड की अनिवार्यता को समाप्त करना,और पुरानी पेंशन में संविलियन तिथि से गणना करना की मांग को लेकर जिला सह संचालक हेमंत कुमार श्रीवास्तव,देव लाल सेन,विकास खंड संचालक गोरखनाथ ध्रुव,अरविंद चौधरी ने शासन की त्रुटि पूर्ण नीतियों पर विस्तृत पर जानकारी दी। अतिशेष शिक्षक संत लाल माहला ने अपनी पीड़ा व्यक्त की।उद्बोधन की कड़ी में मुकेश बघेल,शोभा श्रीवास्तव,माखन प्रजापति ने कहा कि शासन ने शिक्षा व्यवस्था को मजाक बना दिया है 2008 के सेटअप से छेड़छाड़ कर गुणवत्ता के बात करना बेमानी होगी पदोन्नत से शिक्षकों को वंचित किया जा रहा है।नए बेरोजगार साथी के साथ छलावा और मजाक हो रहा है।जिला सह संचालक हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गलत नीतियों को विरोध करना ही होगा,हमारे साथियों को युक्ति युक्त करण के नाम पर जीवन भर अल्प वेतन में कार्य करने वाले साथियों को बस्तर के संसाधन विहीन क्षेत्र में पद स्थापना उनकी सेवा का कैसा प्रति फल है। विकास खंड  सह संचालक संचालक गोरख नाथ ध्रुव ने कहा कि एकता में शक्ति में हमने सिफर से सम्मान पूर्वक जीवन की लड़ाई इस संघर्ष से हासिल की है हम आगे भी संघ के निर्देश पर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। 
 इस अवसर मनोज पांडे,मनीष गौतम, टोमन ठाकुर,जौहर उईके, अजीत ध्रुव, गोवर्धन देवांगन, शशि कला बघेल, ऊषा प्रजापति, अरविंद चौधरी, सुमन नरेटी, संत लाल माहला, उतरा वस्त्राकार, विमल भालेश्वर, मनोज दरियों, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन किशोर विश्वकर्मा सचिव ने किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post