दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी के आश्रित ग्राम छिंदगांव में नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय रामधुनी कार्यक्रम का रविवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी पहुँचीं और श्रद्धालुओं के साथ माता की आराधना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान मानस मंडली द्वारा महिषासुर मर्दिनी की झांकी और रामचरितमानस के प्रसंगों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। भगवान राम के वनवास, उनके आदर्श चरित्र और धर्मनिष्ठा को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया गया। रामधुनी स्थल पर भक्ति गीतों और आरती से पूरे परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा।
मुख्य अतिथि किरण नरेटी ने अपने संबोधन में कहा कि “नवरात्रि केवल उत्सव नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और सामाजिक मेल जोल का प्रतीक है। रामकथा हमें परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध सिखाती है।” उन्होंने श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आपसी सौहार्द और आध्यात्मिक जागृति को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने छिंदगांव के लिए 5-5 लाख रुपये के कुल 10 लाख रुपये के तीना सेट देने की घोषणा कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी। यह घोषणा सुनकर ग्रामवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच दुर्गूकोंदल शकुंतला नरेटी, नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर निखिल राठौर, शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल जनभागीदारी अध्यक्ष विजय पटेल, युवा मोर्चा के प्रचार प्रसार प्रमुख सोमल जैन, सरपंच सिवनी उमेशवरी मंडावी, उपाध्यक्ष अघन सोरी, सचिव प्रताप केमरों, अस्सीराम उईका, रामू कोला, गायता राजमन दुग्गा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन के दौरान ग्रामवासियों ने भक्ति और उत्साह के साथ सहभागिता की और कार्यक्रम को सफल बनाया। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा बल्कि ग्राम के विकास को नई दिशा देने वाला भी साबित हुआ।
Tags
दुर्गूकोंदल की खबरें