दुर्गूकोंदल में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान का सफल आयोजन, 361 गर्भवती महिलाओं की जांच, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर दी जा रही विशेष चिकित्सा व पोषण संबंधी सलाह...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर “आस्वास्थ नारी एवं सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत विकासखंड दुर्गूकोंडल में 24 से 26 सितम्बर 2025 तक प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. आर. सी. ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कांकेर के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं का गर्भाशय जांच, शुगर, बीपी, सिकलिंग, हीमोग्लोबिन एवं अन्य प्रयोगशाला जांच की गई। डॉ. मनोज कुमार किशोरे द्वारा गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के विभिन्न चरणों में आवश्यक दवाओं के सेवन की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रथम तिमाही में फोलिक एसिड, द्वितीय तिमाही में एल्बेंडाजोल (एक बार), आयरन-फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोलियां दिन में दो बार तथा प्रसव के 6 माह पश्चात तक नियमित रूप से लेना अनिवार्य है।
तीन दिवसीय अभियान के दौरान 24 सितम्बर को कुल 131 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें 19 हाई रिस्क गर्भवती पाई गईं। 25 सितम्बर को 95 गर्भवती महिलाओं में से 45 हाई रिस्क मामले सामने आए। 26 सितम्बर को कुल 135 महिलाओं की जांच कर 37 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई। इस दिन की जांच डॉ. वैशाली वैष्णव, स्त्री रोग विशेषज्ञ, पखांजूर द्वारा की गई।
डॉ. वैशाली ने गर्भवती महिलाओं को हर माह की 9 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के अंतर्गत जांच कराने की सलाह दी। साथ ही गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार, समय पर टीकाकरण एवं दवाओं के सेवन के महत्व पर विशेष जोर दिया। सभी गर्भवती महिलाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से शैक्षिक वीडियो दिखाकर जागरूक किया गया।
इस सफल आयोजन में बीएमओ डॉ. मनोज किशोरे, खिलेश जैन, रामसुफल वर्मा, चंद्रिका पटेल, निर्मला नाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मितानिन प्रशिक्षक एवं मितानिनों का सराहनीय योगदान रहा। स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसे क्षेत्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post