हाहालददी के बंजारी माता मंदिर में 27 सितंबर दिन शनिवार को पंचमी पर्व पर विशेष अनुष्ठान, श्रद्धालुओं में उत्साह, मंदिर समिति ने की भव्य तैयारियां, मां के जयकारों से गूंजेगा परिसर.... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- शारदीय नवरात्र पर्व का उत्साह ग्राम हाहालददी में चरम पर है। ग्राम स्थित आदि शक्ति बाजरी माता मंदिर में पंचमी पर्व के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर को सुसज्जित कर भव्य तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूरे मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया है। पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार, दुर्गा पाठ और आरती से वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।
समिति के सदस्यों ने बताया कि पंचमी पर्व पर माता के दरबार में विशेष अनुष्ठान, हवन और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और सामूहिक प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है।
मंदिर समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माता के दर्शन और आशीर्वाद लेने की अपील की है। ग्राम  एवं क्षेत्र में इन दिनों भक्तिमय माहौल है और बच्चे-बुजुर्ग सभी माता की आराधना में लीन हैं। पंचमी के दिन मां के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजने वाला है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post