पूरे प्रदेश में सड़के बदहाल, मरम्मत तक नहीं करवा पा रही है सरकार, उच्च न्यायालय की कड़ी फटकार, लोग जान गवा रहे हैं और सरकार केवल स्टडी का बहाना बना रही है...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- छत्तीसगढ़ में खस्ताहाल सड़कों को लेकर उच्च न्यायालय बिलासपुर की सख्त नाराजगी और कड़ी फटकार को सरकार की अकर्मण्यता का प्रमाण करार देने हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा की सरकार आने के बाद से नए सड़कों का निर्माण तो दूर रखरखाव और मरम्मत का काम तक यह सरकार नहीं कर पा रही है। सड़कों के किनारे केवल रंगाई पुताई करके अपने नेता मंत्रियों के पोस्टर लगवाने के अलावा और कोई काम भाजपा की डबल इंजन सरकार के पीडब्लूडी और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग नहीं कर पा रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि खराब सड़कों की वजह से लोग जान गवा रहे हैं और यह सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए स्टडी का बहाना बना रही है। उच्च न्यायालय बिलासपुर ने सरकार के रवैए पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त लहज़े में पूछा है कि क्या स्टडी करने में दो-तीन जन्म का समय लगेगा? उच्च न्यायालय ने इस सरकार को आईना दिखाते हुए यहां तक कह दिया है आप नहीं तो क्या हम सड़के बनाए?

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग हो, राज्य की सड़के या ग्रामीण सड़क पिछले 21 महीनो से रखरखाव के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, रायपुर बिलासपुर हाईवे में समय से पहले ही दरारें पड़ गई, खतरनाक हालत में पहुंच गई हैं, कवर्धा चिल्फी जबलपुर राजमार्ग उखड़ चुका है, खरोरा ग्रासिम सुहेला रोड, बिलासपुर पेंड्रीडीह, रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश में सड़कों की स्थिति बदहाल है। कबीरधाम जिला मुख्यालय कवर्धा में सड़क ढूंढने से नहीं मिलेगा, गढ्ढे में गिरकर रोज लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन यह सरकार जाग नहीं रही है।


छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post