दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- 5 सितंबर को संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, दुर्गूकोंदल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य बैजनाथ नरेटी ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित शिक्षकों और अतिथियों का विधिवत् स्वागत और सम्मान किया, साथ ही अपने संबोधन द्वारा भी शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। विद्यालय के प्राचार्य बैजनाथ नरेटी जी ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान शिक्षा और शिक्षक के महत्व को बताते हुए शिक्षक को राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माता कहा। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण, शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन 11वीं की छात्रा छबीला और खुश्बू दर्रो ने किया।
Tags
दुर्गूकोंदल की खबरें