दीपक पुड़ों छत्तीसगढ़ समाचार TV- दुर्गूकोंदल में चल रही सांसद खेल प्रतियोगिता में मंगलवार को CEO सुरेंद्र बंजारे पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के खेल प्रदर्शन को उत्साहपूर्वक देखा और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत संवाद कर कहा कि खेल जीवन को अनुशासित बनाता है और मेहनत व लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
CEO बंजारे ने बच्चों से खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की।
उनकी उपस्थिति से खिलाड़ियों और अभिभावकों में उत्साह का संचार देखा गया। प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद बच्चों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी का इस तरह से मैदान में आकर हौसला बढ़ाना उनके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।भोजन व्यवस्था का निरीक्षण,CEO सुरेंद्र बंजारे के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन तथा भाजपा नेता दीपक पुड़ो भी मौजूद रहे।
उन्होंने खिलाड़ियों के लिए की गई भोजन व्यवस्था का निरीक्षण कर इसकी सराहना की। भोजन वितरण और संपूर्ण व्यवस्थाओं में लगे लोगों को उन्होंने धन्यवाद दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर प्रशासन और स्थानीय समिति की टीम लगातार निगरानी में जुटी हुई है, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहे।
Tags
दुर्गूकोंदल की खबरें