दुर्गूकोदल में सरपंच संघ व भाजपा मंडल की संयुक्त बैठक, ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ एकजुटता, आमागढ़ बाजार सेट निर्माण को लेकर विवाद, सरपंच ने आरोपों को बताया निराधार, भाजपा संगठन और सरपंच संघ ने कहा—ग्राम पंचायत के अधिकारों से कोई समझौता नहीं...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विश्रामगृह दुर्गूकोदल में 27 दिसंबर को सरपंच संघ एवं भाजपा मंडल दुर्गूकोदल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य विषय ग्राम पंचायत हानपतरी के आश्रित ग्राम आमागढ़ में निर्माणाधीन बाजार सेट को लेकर उत्पन्न विवाद रहा। बैठक में सरपंच संघ एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने एक स्वर में ग्राम पंचायत के अधिकारों की रक्षा करने और ठेकेदारी प्रथा का विरोध करने का संकल्प लिया।
बैठक में ग्राम पंचायत हानपतरी के सरपंच श्री शिवलाल ध्रुव ने विस्तार से अपनी बात रखते हुए बताया कि आमागढ़ में शासन द्वारा बाजार सेट निर्माण हेतु 19.80 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस कार्य की एजेंसी विधिवत रूप से ग्राम पंचायत हानपतरी को दी गई है। इसके बावजूद शिवसेना नेता महेश वासुदेव द्वारा जबरन निर्माण सामग्री गिरवाकर कार्य करवाने तथा भुगतान के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जो नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत और सरपंच को बेवजह बदनाम किया जा रहा है।
सरपंच श्री ध्रुव ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा मंडल महामंत्री श्री रामचंद्र कल्लो का इस निर्माण कार्य से किसी प्रकार का कोई लेनदेन या संबंध नहीं है। इसके बावजूद उनके ऊपर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने इसे राजनीतिक द्वेष और ग्राम पंचायत को कमजोर करने का प्रयास बताया।
सरपंच संघ की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला नरेटी ने बैठक में कहा कि आमागढ़ में बाजार सेट की स्वीकृति शासन द्वारा ग्राम पंचायत को दी गई है और निर्माण कार्य कराने का पूरा अधिकार सरपंच का होता है। किसी भी ठेकेदार या बाहरी व्यक्ति को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरपंच संघ इस मामले में ग्राम पंचायत हानपतरी के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और ठेकेदारी प्रथा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बिदेसिह कल्लो, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य श्री पीलम नरेटी, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री विजय पटेल तथा पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा मंडल महामंत्री श्री रामचंद्र कल्लो पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह निराधार हैं। निर्माण कार्य की एजेंसी ग्राम पंचायत है और कार्य सरपंच के माध्यम से ही कराया जाएगा। भाजपा संगठन ग्राम पंचायत और सरपंच के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सरपंच संघ के उपाध्यक्ष श्री बलराम टेपरिया ने कहा कि ग्राम पंचायत का सरपंच प्रथम नागरिक और निर्वाचित प्रतिनिधि होता है। शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने का अधिकार सरपंच को है। किसी भी प्रकार की ठेकेदारी प्रथा को इस ब्लॉक में पनपने नहीं दिया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री श्री रामचंद्र कल्लो ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि शिवसेना नेता द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जबकि इस निर्माण कार्य से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास ग्राम पंचायत और भाजपा संगठन की छवि धूमिल करने का है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।
बैठक में यह भी आरोप लगाया गया कि कुछ लोगों द्वारा जनपद पंचायत परिसर में बिना अनुमति धरना प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन को बदनाम करने का प्रयास किया गया, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। भविष्य में यदि ऐसी पुनरावृत्ति होती है तो सरपंच संघ और भाजपा संगठन संयुक्त रूप से इसका विरोध करेगा।
बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बिदेसिह कल्लो, महामंत्री श्री रामचंद्र कल्लो, जनपद सदस्य श्री पीलम नरेटी, अशोक जैन, विजय पटेल, तुकाराम पटेल, रघुनाथ मंडावी, जोहन गावड़े, तुलसी मतलामी, मुकेश कुमार नरेटी, राजलाल आचला, जवाहर ठाकुर, बृजलाल पुडो, नंदु खरे, नामदेव मरकाम, रामप्रसाद पुंगाटी, शितेंद्रे पुंगाटी, कृष्ण कुमार दुग्गा, दुष्यंत वाडिया, गौतम कोटिंगला, साधना सहारे, वीरेंद्र जैन, सतीश जैन, रामलाल जैन, राहुल जामुककर, अशोक ध्रुव, विजय कोमरा, रतेश मंडावी, दीपक पुडो, इशु जनक आरदे, चिमन यादव, मिलाप बघेल, जगनाथ आचला, कृष्ण नागवंशी, तुलसीग पुडो सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं सरपंच संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post