सेजस दुर्गूकोंदल में शाला प्रवेशोत्सव के साथ न्योता भोज का आयोजन किया गया, इसका मुख्य उद्देश्य शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारना :- विकास राजु नायक

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचारTV- विकासखंड दुर्गूकोंदल के पीएम श्री सेजस दुर्गूकोंदल में 16 जून से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पश्चात पूरे प्रदेश सहित ब्लॉक के समस्त शालाओ में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं आज शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गूकोंदल में प्रवेशोत्सव एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में विकास राजु नायक जनपद सभापति रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक जैन ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में सविता उइके जनपद सदस्य, पूर्व जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मनीषा मंडावी, महाविद्यालय अध्यक्ष विजय पटेल, मंडल महामंत्री रामचंद्र कल्लो, उपाध्यक्ष फूलसिंह मंडावी, सरपंच मुकेश नरेटी, सेवालाल चिराम, श्रीराम बघेल, श्याम लाल नरेटी, महत्तम दुग्गा रहे ।
कार्यक्रम सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की दीप प्रज्जवलित एवं पुजा अर्चना कर की शुभारम्भ की तत्पश्चात समस्त एलकेजी, यूकेजी छठवीं, नवमी एवं ग्यारहवीं के नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर चॉकलेट बाँटकर संस्था की ओर से स्वागत करते हुये शुभकामनायें दी और सभी अतिथियों ने अपने विचार रखा और स्कूल के विकास सम्बंधित बातें कही और शिक्षको से अपील किया कि आप लगातार बच्चों को प्रोत्साहित करतें रहें| 
                        कार्यक्रम को मुख्यातिथि विकास राजु नायक ने सम्बोधित करतें हुये कहा कि प्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र वर्ष 2025-26 की शुरूआत एक अप्रैल से स्कूल चलें हम अभियान के रूप में की जा रही है । वहीं शाला उत्सव में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी हो रही है और आने वाले भविष्य में भी होगी, शिक्षा को जनअभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार की नई पहल है इसका उद्देश्य शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारना है और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन करना है, इसके साथ ही सरकार द्वारा शिक्षकों और विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण करते हुए शिक्षकविहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षकों की प्राथमिकता से पदस्थापना की गई है, जिससे शिक्षा का अधिकार हर बच्चे तक पहुंच सके, प्रवेश उत्सव की बात करते हुए कहा कि शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। हर बच्चा स्कूल जाए, यह संकल्प शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी शिक्षा नीति के तीन प्रमुख लक्ष्य होने चाहिए- छात्र-हित ज्ञान की प्रगति और राष्ट्र निर्माण, समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से ही हम एक शिक्षित और आत्मनिर्भर राज्य का निर्माण कर सकते हैं। प्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र अभियान के दौरान शालाओं में कार्यक्रम आयोजित होंगे। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 के मुताबिक, शिक्षा के व्यापक लक्ष्य हैं जैसे- बच्चों के भीतर विचार और कर्म की स्वतंत्रता विकसित करना, दूसरों के कल्याण और उनकी भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना, और बच्चों को नई परिस्थितियों के प्रति लचीले और मौलिक ढंग से पेश आने में मदद करना। पालकों को इन बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिये समझाइश दी जायेगी। उन्हें बताया जायेगा कि असफल होने के बाद भी लगातार प्रयास से अच्छा भविष्य तैयार किया जा सकता है। इसी दिन शाला प्रबंधन और विकास समिति की बैठक भी होगी। बैठक में नये शैक्षणिक सत्र में ऐसे बच्चों पर विशेष रूप से चर्चा की जायेगी, जिनका शालाओं में नामांकन नहीं हो पाया है। समिति के सदस्य अपने विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन की कोशिश करेंगे और वार्षिक कार्य-योजना बनाकर उसके क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे। शाला प्रवेश उत्सव के प्रमुख बातें यह है कि शाला प्रवेश उत्सव के दौरान प्रवेश प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जाता है, कई स्कूलों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है जिससे प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक आसान बनाया जा सके।शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों और उनके माता-पिता को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाता है। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है, माता-पिता को अपने बच्चों की शिक्षा में भाग लेने और स्कूल के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, इन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करके, शाला प्रवेश उत्सव बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें अपने शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने में मदद करता है।
उसके पश्चात संस्था में कक्षा 05वीं, 08वीं, 10वीं 12वीं उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं नवोदय, एकलव्य, प्रयास, सैनिक स्कूल, चयनित बच्चों एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया, कार्यक्रम की समापन संस्था के प्राचार्य नेताम सर ने की उसके पश्चात सभी अतिथियों, पालको और बच्चों ने न्योता भोज का खीर और दाल चावल सब्जी का आनंद लिया| जिसमें मुख्यरुप से बच्चों के पालकगण सहित अजय नेताम प्राचार्य सेजस, शिक्षक सुखसागर कोवाची, हरीश नागराज पीटआई, मनीष गौतम, एमन धनेलिया, अक्षय नायक, मनोजीत राय, सोनिया चौधरी, बंगोमा चक्रवती, प्रमिता शाहा, सहित सेजस स्कूल के समस्त स्टॉप उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दिलीप सेवता ने की और नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनायें दी |

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post