दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- कृषि स्थायी समिति की बैठक आज उप संचालक कृषि के सभाकक्ष में सभापति श्री दिपंकर राय की अध्यक्षता में आहूत की गई।
उनके द्वारा एजेण्डावार कृषि विभाग के रबी 2024-25 एवं खरीफ 2025 क्षेत्राच्छादन, बीज-खाद वितरण, फसल प्रदर्शन, बीज उत्पादन कार्यक्रम एवं संचालित केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य पोषित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में उद्यान, मछलीपालन, पशुपालन, क्रेडा, बीज प्रक्रिया केन्द्र, जिला विपणन, प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं विद्युत विभाग के संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, उपाध्यक्ष श्रीमती ताराबती ठाकुर, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार कोमरा सहित कृषि स्थायी समिति के सदस्य एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।