नरहरपुर - सेवानिवृत्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार साव का विदाई समारोह सरपंच संघ नरहरपुर की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

विवेक कुमार साहू नरहरपुर- मंगलवार को जनपद पंचायत नरहरपुर के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार साव के सेवानिवृत्ति होने पर सरपंच संघ नरहरपुर के तत्वावधान में विदाई समारोह आयोजित की गई थी जिसमें ब्लाक नरहरपुर के सरपंच संघ की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार  कुंजाम कोषाध्यक्ष भगवती उयके महेश्वर सोरी राजेंद्र मरकाम हीरा कुजाम, हरदेव कुंजाम नरेश्वरी नेताम उमेश्वरी जुरी की उपस्थिति में सेवानिवृत्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार साव का श्रीफल साल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सरपंच संघ की ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार कुंजाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति सतत प्रक्रिया है जो की एक निश्चित समय के बाद शासन के द्वारा निर्धारित समय पर सेवानिवृत्ति किया जाता है वही सेवानिवृत्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कार्यकाल यहां लगभग 2 साल का रहा जिसमें उन्होंने अच्छे कार्य किया और उसे हम याद करते रहेंगे  वही हम उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं उनका मार्गदर्शन हम सब पर रहेगा और हम उम्मीद करते हैं कि उनकी सेवानिवृत्तकाल अच्छे से रहे जनपद सदस्य एवं कृषि सभापति कांति पटेल ने भी अपने उद्बोधन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके मार्ग पर चलने की बात  सरपंचों से कहीं और उनके उज्जवल भविष्य एवं सुख शांति समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य की कामना की सचिव संघ के अध्यक्ष संजय कलिहारी ने भी सेवानिवृत्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार साव के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की सामना की वही सेवानिवृत्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार साव ने कहा कि  सेवानिवृत शासन की शतत प्रक्रिया है जो की एक निश्चित समय के बाद शासन से सेवानिवृत्ति की जाती है और उन्होंने अपने सेवाकाल के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि शासन के विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जाता है जिसे समय सीमा पर करना अति आवश्यक होता है और उन्होंने ब्लॉक के समस्त सरपंचों से  कहा कि  शासन के जन कल्याणकारी कार्यों एवं सरकार की योजनाओं को सफल संचालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचना है और अच्छे से काम करने की बात कही साथ ही उनके सेवानिवृत्ति काल पर सम्मान करने पर सभी के प्रति आभार व्यक्ति की इस अवसर पर सरपंच संघ के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post