दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- दुर्गूकोंदल के एड़गूड़ मे स्थानीय मैदान में आयोजित पाँच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं। ग्रामीणों और खिलाड़ियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
समारोह में किरण नरेटी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की तथा खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, ज़रूरत है उन्हें सही अवसर देने की।
*ग्रामीणों को दिया अपना नंबर, कहा किसी भी समस्या पर करें संपर्क*
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया और क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामवासी को यदि क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो वे सीधे उन्हें फोन कर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक रूप से दिया और भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
*ग्रामीणों ने किरण नरेटी के इस कदम की सराहना की*
ग्रामीणों ने किरण नरेटी के इस कदम की सराहना की और कहा कि इससे जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधा संवाद मज़बूत होगा।
ऐ रहे शामिल
इस अवसर पर दुर्गूकोंदल भाजपा मंडल के महामंत्री रामचंद्र कल्लो, सरपंच संघ की अध्यक्ष शकुंतला नरेटी, कगलूकुम्हार महाविद्यालय के अध्यक्ष विजय पटेल, भाजपा नेता दीपक पुड़ो, भाजपा नेता कोमल हुपेडी, भानुप्रतापुर के जनपद सदस्य वरूण खापरडे, भाजपा नेता सचिन दुबे, भाजपा नेता दुसयत वाडिवा, पत्रकार आर.एल.कुलदीप, गांव के पटेल, सरपंच, गायता, सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
Tags
खेल