दुर्गूकोंदल के एबीईओ अंजनी मंडावी को हटाने की मांग पर शिक्षकों में आक्रोश, 8 दिन का अल्टीमेटम, कहा — कराए जाए कार्रवाई, वरना होगा उग्र आंदोलन....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV-
दुर्गूकोंदल विकासखंड में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी (ABEO) अंजनी मंडावी के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षा फेडरेशन के बैनर तले शिक्षकों ने जिला कलेक्टर कांकेर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ABEO को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि सहायक खंड शिक्षा अधिकारी का व्यवहार शिक्षकों के प्रति वर्षों से असहनीय रहा है, जिससे शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है।
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि अंजनी मंडावी पिछले लगभग 12 वर्षों से एक ही ब्लॉक में पदस्थ हैं और इस अवधि में उन्होंने कई शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न किया है। शिक्षकों के अनुसार शाला निरीक्षण के दौरान वे अनावश्यक दबाव एवं अपमानजनक व्यवहार करती हैं। यहां तक कि दिव्यांग महिला शिक्षकों को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। शिक्षकों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बनाए गए ऑडियो और वीडियो क्लिप्स को अन्य समूहों में भेजकर उन्हें बेइज्जत किया जाता है, जिससे उनका मान-सम्मान और आत्मविश्वास प्रभावित हो रहा है।
संगठन ने कहा कि निरंतर मानसिक शोषण के कारण शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और शिक्षक मनोबल टूट रहा है। इस संबंध में 14 अक्टूबर 2025 को भी संघ द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए मजबूर होकर पुनः उच्च प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है।
फेडरेशन ने चेतावनी दी है कि यदि 8 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई कर ABEO को स्थानांतरित या हटाया नहीं गया, तो शिक्षक वर्ग उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान जिला अध्यक्ष निर्भय कोवाची, उपाध्यक्ष उमेश शुक्ला, संरक्षक उत्तम चंद वारे, बलराम भोयर, टीकाराम ठाकुर, मनोज मंडावी, लाल सिंह पोटाई, लालमन पटेल, लोकेश साहू, प्रवीण देवांगन, सुखराज मरकाम, बसंत साहू, विकास सिंह ठाकुर, महेश्वर कोटपरिया, अरुण मालेकर, शेख अमजद, जिला मीडिया प्रभारी सेवकराम सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। संगठन ने बताया कि उनका उद्देश्य विवाद नहीं बल्कि सम्मानजनक और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण की स्थापना है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post