एबीईओ अंजनी मंडावी द्वारा नवोदय कोचिंग कक्षाओं का सतत निरीक्षण, शिक्षा गुणवत्ता को मजबूत करने की दिशा में दुर्गूकोंदल में निरंतर प्रयास जारी......छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- “सर्वत्र खुशियां बिखेरता हमर दुर्गूकोंदल” के संकल्प के साथ विकासखंड दुर्गूकोंदल में शिक्षा गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मंडावी द्वारा निरंतर निरीक्षण एवं मार्गदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज संकुल केंद्र दुर्गूकोंदल में संचालित नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का निरीक्षण सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी एवं हायर सेकेंडरी कोंडे के प्राचार्य श्री बाबूलाल कोमरे द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की उत्सुकता, सहभागिता और शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह पंख है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने सपनों को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि नियमित अभ्यास, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की वास्तविक कुंजी है। उन्होंने शिक्षकों को भी कोचिंग संचालन में नवीन शैक्षणिक पद्धतियों का उपयोग कर बच्चों को सशक्त बनाने की सलाह दी।
श्रीमती मंडावी ने कहा कि विकासखंड में संचालित सभी कोचिंग संस्थानों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने विद्यालयों में चल रहे राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी की सराहना की। उल्लेखनीय है कि पिछली बार दुर्गूकोंदल विकासखंड ने इस परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस सत्र में भी यह निरंतरता बनी रहेगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पालक-शिक्षक सम्मेलन, वीरगाथा प्रोजेक्ट, बस्तर ओलंपिक तथा वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजन की प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही एमबीयू आधार अपडेट, प्रार्थना सभा प्रश्नोत्तरी एवं शासन से प्राप्त निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी जोर दिया।
हायर सेकेंडरी कोंडे के प्राचार्य श्री बाबूलाल कोमरे ने कहा कि विकासखंड में चल रहे कोचिंग कार्यों ने शिक्षा स्तर को नई पहचान दी है। वहीं खंड स्रोत समन्वयक श्री लतीफ सोम ने बताया कि विगत तीन वर्षों से नवोदय, एकलव्य, प्रयास एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु शिक्षक लगातार निशुल्क कोचिंग देकर प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
सभी ने एक स्वर में कहा कि सामूहिक प्रयास, समर्पण और निरंतरता ही दुर्गूकोंदल को शिक्षा क्षेत्र में और भी आगे ले जाएगी।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post